बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर अपने प्रेग्नेंट होने की खबर को लोगों के साथ साझा किया था.
नाना बनने की खुशी में अनिल कपूर ने भी एक बेहद ही प्यारा नोट अपनी लाडली बेटी सोनम कपूर के नाम लिखा था.
सोनम कपूर सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जिसे फैन्स भी देखना खूब पसंद कर रहे हैं.
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सोनम कपूर ने बेबी बंप के साथ अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है.
सोनम कपूर ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर में सोनम का लुक देखने लायक है. इन तस्वीरों में सोनम के चेहरे पर ग्लो और मां बनने की खुशी साफ झलक रही है.
सोनम फोटोज में क्रीम कलर के साटन ड्रेस में देखी जा सकती हैं. गले में उन्होंने एक लंबा और हेवी सा हार पहन रखा है, जो उन्हें रजवाड़ा लुक दे रहा है.
सोनम ने एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनका क्यूट बेबी बंप भी नजर आ रहा है.
इन्हें शेयर करते हुए वे लिखती हैं, "पिछली रात मेरे @abujani1 के बर्थडे इवनिंग के लिए. @abujanisandeepkhosla और @kapoor.sunita ???? के कपड़ों में जिसे मेरी बेबी @rheakapoor @abhilashatd ने डिजाइन किया".
THANK YOU